डीईओ ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक 

उन्होंने सभी के साथ ईवीएम गोदाम का भी किया निरीक्षण

 

भदोही। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। तत्पश्चात उनके द्वारा सभी के साथ ईवीएम गोदाम का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि संविधान और वैधानिक ढ़ांचे के अनुसार चुनाव प्रक्रिया के सभी पहलुओं को कवर करने वाले आयोग द्वारा पहचाने गए 28 हितधारकों में राजनैतिक दल भी एक प्रमुख हितधारक हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने सभी राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों से 30 अप्रैल तक सुझाव आमंत्रित किए गए है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा तहसीलों में 11 मार्च को बैठक की कार्रवाई पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया गया कि आयोग द्वारा समस्त राजनैतिक दलों को बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त किए जाने के संबंध में विशेष अनुरोध किया गया है। ऐसे में अपने-अपने दलों से संबंधित बीएलए नियुक्त करते हुए उसकी एक प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराएं। ताकि मतदाता सूची को शुद्ध व दुरुस्त करने में उनका सहयोग प्राप्त हो सके। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचक नामावली के संबंध में समय-समय पर प्राप्त कराये जाने वाले अभिलेखों के बारे में भी अवगत कराये जाने संबंध में निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है और किसी निर्वाचन क्षेत्र में पंजीकृत नहीं है तो फार्म-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकता है। फार्म-6क किसी प्रवासी निर्वाचक द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए आवेदन है। फार्म-7 जिन मतदाताओं की मृत्यू हो गई है या उन्होने अपना निवास स्थान बदल दिया है या किन्हीं अन्य कारणों से अयोग्य हो गए हैं। उनके नाम निकालने के लिए है। फार्म-8 विद्यमान निर्वाचक नामावली में मतदाता के निवास का स्थानांतरण, प्रविष्टियों में सुधार, बिना किसी सुधार के इपिक प्रतिस्थापन एवं दिव्यांगजन चिन्हांकन करने संबंधी प्रविष्टियों के सुधार के लिए फार्म-8 से आवेदन किया जा सकता है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ.राजेंद्र दुबे राजन ने पुनरीक्षण अवधि में परिवर्धन एवं विलोपन के लिए ग्राम के कोटेदारों व प्रधान को सहयोग लिए जाने के लिए सुझाव दिए। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर दुबे ने मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन कराए जाने का सुझाव दिया।

उपजिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने वर्तमान में मतदाताओं की कुल संख्या, मतदेय स्थलों की अद्यतन स्थिति आदि से संबंधित जानकारी दी।

इस मौके पर एसडीएम ज्ञानपुर अरुण कुमार गिरी,

डीईओ डॉ.पंकज कुमार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी रत्नेश सिंह, विभिन्न राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button