नव निर्मित मंदिर में माता काली की प्राण प्रतिष्ठा हेतु शतचंडी पाठ के लिए कलश की स्थापना
रिपोर्टर संजय सिंह
रसड़ा (बलिया) कोटवारी मार्ग पर पंचमंदिर के समीप नव निर्मित मंदिर में काली माता का प्राण प्रतिष्ठा व जीर्णोद्धार के लिए माता काली की प्रतिमा स्थापना हेतु 6जुलाई निकाली गई भव्य कलश यात्रा सम्पन्न के पश्चात 7 जुलाई को शत चण्डी पाठ के लिये मंत्रोचार के साथ कलश की स्थापना कर यह पाठ 12 जुलाई तक चलेगा इसके उपरांत 13जुलाई को विधि विधान से पुजा पाठ हवन व मंत्रोचार के साथ प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी तत्पश्चात 14जुलाई को मां के दरबार मे भव्य भंडारा का आयोजन किया गया है।इस अवसर पर तनमन धन से मंदिर का निर्माण कराने वाले रामचंद्र सिंह उर्फ ध्रुव सिंह पुजारी सर्वानन्द उपाध्याय छोटी काली मंदिर के पुजारी मणिकान्त तिवारी विद्वत पंडित के आलावा कृष्णा शर्मा शिवजी गुप्ता रामबाबू गुप्ता रिंकू सिंह भोला लखन गुप्ता विनय सिंह आदि रहे।