दूसरा तिब्बत सांस्कृतिक व कलात्मक महोत्सव 12 जुलाई को उद्घाटित होगा

The second Tibet Cultural and Artistic Festival will open on July 12

बीजिंग: तिब्बत स्वायत्त प्रदेश सरकार के सूचना कार्यालय ने दूसरे तिब्बत सांस्कृतिक व कलात्मक महोत्वस के बारे में एक न्यूज ब्रीफिंग आयोजित की।

 

बताया गया है कि दूसरा तिब्बत सांस्कृतिक व कलात्मक महोत्सव 12 जुलाई को उद्घाटित होगा और 12 अगस्त तक चलेगा। यह महोत्सव उद्घाटन समारोह, प्रदेश में श्रेष्ठ ऑपेरा का प्रदर्शन, सांस्कृतिक व कलात्मक प्रतियोगिता, प्रदर्शनी, आदान-प्रदान गतिविधि और समापन समारोह आदि सात भागों से गठित है।

 

इस दौरान 15 मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे और 30 सहायक कार्यक्रम होंगे। इस महोत्सव का मुख्य विषय ‘सुखमय तिब्बत की शुभकामनाएं’ है, जिसका मुख्य आयोजन स्थल अभी-अभी निर्मित हुए तिब्बत ग्रेटर थियेटर हैं।

 

पिछले महोत्वस के आधार पर इस साल का महोत्सव व्यापक भागीदारी और इंटरनेट पर पारस्परिक प्रतिक्रियाओं पर जोर लगाएगा। इसके अलावा संस्कृति और पर्यटन के जुड़ाव पर भी बल दिया जाएगा। समापन समारोह पर तिब्बत संस्कृति दूत और पर्यटन प्रोमोशन दूत घोषित किए जाएंगे।

 

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Related Articles

Back to top button