नवनियुक्त जिला पूर्ति अधिकारी ने संभाला अपना कार्यभार

 

 

 

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

 

बलिया। नए जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा ने जनपद बलिया में अपना कार्यभार ग्रहण किया। पूर्व में जिला पूर्ति अधिकारी के पद पर जनपद औरैया में कार्यरत थे, और गोरखपुर के मूल निवासी हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन के मानसा के अनुरूप प्रमुख सचिव रसद खाद विभाग के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में जो भी कार्य होंगे उसे नियमानुसार किए जाएंगे। उन्होंने सभी जनपद के लोगों से अपील किए हैं कि खाद्यान्न संबंधित कोई भी शिकायत हो तुरंत जिला पूर्ति कार्यालय एवं तहसीलों में पूर्ति निरीक्षक को अवगत करा सकते हैं तभी शिकायतों का निस्तारण होगा। उन्होंने सभी खाद्यान्न विक्रेताओं से यह अपील किया है कि जो भी व्यक्ति आपके दुकान पर खाद्यान्न के लिए जाए उनके साथ मधुर भाषा का प्रयोग करेंगे। पूर्व में जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव का आगरा जनपद में स्थानांतरित हुए हैं।

Related Articles

Back to top button