Mau Newsघोसीकोतवाल के नेतृत्व में मिशन शक्ति एवं एंटीरोमियोटीम ने क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों, मदरसो मे चलाया जागरुकता अभियान।

mau As part of the Uttar Pradesh government's awareness campaign, the Ghosi police team reached the schools and madrassas of the area under a special campaign to protect women and girls. SI Yashoda and Richasoni of Antiromeo team, women guards

घोसी।मऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की जागरुकता अभियान के तहत घोसी पुलिस की टीम ने महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान के तहत क्षेत्र के विद्यालयो, मदरसो मे पहुँच कर बलिकाओ, महिलाओ को जागरुक किया गया। एंटीरोमियो टीम की एसआई यशोदा एवं ऋचासोनी , महिलाआरक्षी कविता,लक्ष्मीपटेल,बबलीपाण्डेय,एसआई अशोकसिंह,आरक्षी प्रशांत,धर्मपाल शनिवार को घोसी नगर के कारीमुद्दीनपुर स्थित मदरसा बनातुल अमजदिया एवं क्षेत्र के धनपति देवी विद्यालय सोनाडीह पहुँच कर बलिकाओ एवं शिक्षिकाओ को विभिन्न हेल्प लाइनों के विषय में जागरुक करने के साथ आत्मरक्षा के टिप्स देते हुए समस्याओं के सामना आत्मविस्वास के साथ करने की बात कही।
कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी मनचले या शोहदे को बख्शा नहीं जाएगा। इस तरह की कार्यवाही से नगर में छात्राओं व अभिभावकों के बीच भरोसा और सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। विद्यालय और कॉलेजों के बाहर किसी भी प्रकार की गुंडई, उत्पीड़न या शरारत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
अभियान के दौरान मौजूद छात्राओं ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि अब वे ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button