आजमगढ़ में बोले शिवपाल यादव 2027 में सपा की सरकार बनेगी, भाजपा ने देश को पीछे धकेला

Azamgarh news:Shivpal Yadav said in Azamgarh that SP government will be formed in 2027, BJP has pushed the country back

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने एक प्रेस वार्ता में भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।आजमगढ़ को लेकर भावुकता जताते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि यह क्षेत्र उनके लिए नया नहीं है, बल्कि उनका “घर” है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने देश को बहुत पीछे धकेल दिया है और समाज में नफरत फैलाने का काम किया है।शिवपाल यादव ने कहा, “भाजपा सरकार महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर बात नहीं करना चाहती। ये लोग केवल ‘हिंदू-मुस्लिम’, ‘मंदिर-मस्जिद’ जैसे विषयों पर चर्चा कर अमन-चैन भंग करते हैं।”,स्वास्थ्य सेवाओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है और मरीजों को समय पर ऑक्सीजन तक नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कानपुर की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि “जब खुद राज्य मंत्री को धरने पर बैठना पड़े, तो यह दर्शाता है कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।”,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आरोपों पर पलटवार करते हुए, जिसमें उन्होंने कहा था कि “चाचा-भतीजे पुलिस भर्ती के बाद झोला लेकर वसूली पर निकलते थे”, शिवपाल यादव ने इसे पूरी तरह निराधार बताया। उन्होंने कहा कि “सपा सरकार में हुई सभी भर्तियां पारदर्शी थीं, जबकि भाजपा शासन में लगातार भ्रष्टाचार की खबरें सामने आ रही हैं।”,गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे को लेकर उन्होंने आरोप लगाया कि “इस परियोजना का निर्माण ब्रिज कॉरपोरेशन से होना था, लेकिन एक निजी ठेकेदार को काम देकर घोटाला किया गया।”,बिजली संकट पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “भाजपा ने अपने नौ साल के शासन में बिजली उत्पादन की एक भी नई यूनिट नहीं लगाई। इसी कारण वे तीन घंटे से ज्यादा बिजली आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं।”,शिवपाल यादव का पूरा संबोधन भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना और 2027 के लिए सपा की तैयारी का संकेत था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button