आजमगढ़:जाम के झाम में फसे एस डी एम 

रिपोर्ट राजेंद्र प्रसाद

बिंद्रा बाजार/आजमगढ़:गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार मे आए दिन लगता है जाम। दोनों तरफ से गाड़ियों की लगती है लंबी कतार आवागमन पूरी तरह बाधित। यात्रियों व मरीजोको होती है काफी परेशानी। जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार मेहनगर रोड पर मंगलवार को सायं काल जाम के झाम के बीच-फसे एसडीएम मेहनगर  आधे घंटे  काफी मशक्कत के बाद एसडीएम के बाडी गार्ड ने गाड़ी को निकलवाया  फिर भी आधे घंटे तक जाम लगा रहा  बिंद्रा बाजार तिराहे पर ठेले खुमचो सब्जी व फल विक्रेता के दुकानदारों द्वारा रोड पर पूरी तरह बाधित कर देने से तिराहे पर आए दिन लगता है जाम दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग जाने से आजमगढ़ से वराणसी मार्ग व बिंद्रा बाजार से मेहनगर मार्ग मार्ग भारी जाम लग जाता है मरीज के एम्बुलेंस की गाड़ियां घंटो जाम फंस जाती है जिससे  मरीज और तीमारदारों की काफी परेशानी झेलनी पड़ती है  बाजार वासियों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किया कि अवैध तरीकेसे तिराहे पर रोड अतिक्रमण को हटाया जाए जीससे तिराहे पर जाम की स्थिति समाप्त हो सके

Related Articles

Back to top button