वाहन चोरों ने मोटरसाइकिल पर किया हाथ साफ ।
जिला संवाददाता,विनय मिश्र, देवरिया।
भलुअनी देवरिया। बीती रात थाना क्षेत्र के ग्राम
भैया फुलवारियां में अक्षय लाल के वहा बारात आई थी ,जिसमे ग्राम बड़का गाव थाना बरहज के निवासी बीरबल प्रसाद भी आए थे ,वह भोजन करने के बाद घर जाने के लिए निकले तो उनकी हीरो की एचएफ डिलक्स मोटर साइकिल गायब थी ,जिसकी काफी तलाश करने के बाद भी नही मिली तो भलुअनी पुलिस को सूचना दे कर कार्यवाही की मांग की ।