जहर खाकर विवाहिता ने कर ली आत्महत्या
विवाहिता के आत्महत्या करने का कारण बताया जा रहा है पारिवारिक कलह
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर अजयपुर गांव में मंगलवार को पारिवारिक कलह से उबकर एक विवाहिता ने जहर खा लिया। जिसके चलते विवाहिता की मौत हो गई। मौत से परिवार में कोहराम मचा रहा।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उक्त गांव निवासी राजन दुबे की पत्नी पूनम दुबे (28 वर्ष) ने जहर खा लिया। पति गांव में हो रहे हरि कीर्तन में शामिल होने के लिए गया था। हरि कीर्तन में शामिल होने के बाद पति घर पहुंचा तो पूनम की तबियत काफी बिगड़ गई थी। जिसे उपचार के लिए आनन-फानन में भदोही में स्थित एक अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने विवाहिता को मृत घोषित कर दिया गया। विवाहिता की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पूनम की शादी 2013 में हुई थीं। उनको एक 6 साल की पुत्री है। घटना की सूचना भदोही के कंसरायपुर में स्थित मृतका के मायके वालों सहित पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही रोते-बिलखते मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए। वहीं स्थानीय पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।