गाजीपुर:तीन पुलिसकर्मी को एसपी ने किया लाइन हाजिर

Ghazipur: Three policemen lined up by SP

जिले के और भी थाने हैं नवागत पुलिस अधीक्षक ईराज राजा के निशाने पर,जल्द होगी अगली कार्यवाही

गाजीपुर से ब्यूरो चीफ सुरेश चंद पांडे की खासरिपोर्ट

गाजीपुर: नवागत पुलिस अधीक्षक ईराज राजा ने मरदह थाना के नसिरुद्दीनपुर गांव में ताजिया जुलूस के दौरान मारपीट की घटना को संज्ञान में लेकर ताजिया के दौरान नसिरुद्दीनपुर गांव में ड्यूटी पर कार्यरत मरदह थाना में तैनात दो दीवान एवं एक सिपाही को पुलिस लाइन हाजिर कर दिया है । बता दें कि ताजिया जुलूस के ड्यूटी में शिथिलता बरतने में दिवान श्रीप्रकाश यादव, दीवान मनोज कुमार पटेल सिपाही सोहन सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। पुलिस अधीक्षक की इस कार्यवाही से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Related Articles

Back to top button