जबलपुर में मानवता शर्मसार:फेका मिला तालाब में नवजात का शव,मचा हड़कंप
जबलपुर के गढ़ा थाना अंतर्गत आने वाले सुपा ताल तलाव के पास एक नवजात शिशु का शव मिलने से तालाब के आसपास लोगों का जमावड़ा होने लगा। रागिरो ने तालाब में नवजात शिशु का शब्द शाम के 6:00 बजे तैरता हुआ देखा इसके बाद भागीरो ने इसकी सूचना तत्काल ही गड़ा थाना पुलिस को दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सुपात्र तालाब के पास एक नवजात शिशु का सब प्राप्त हुआ है प्रथम दृष्टि नवजात की उम्र एक या दो दिन हो सकती है वही मृत हो जाने के कारण हो सकता है शिशु के मां-बाप ने उसे तालाब में फेंक दिया हो बहर हाल मामले की जांच की जा रहीहैं,
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट