16 जनवरी को नोटीस देने के बावजूद अब तक नही की गई तोड़क कारवाई..?

एल विभाग मनपा इमारत व कारखाने विभाग के सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर सहा. अभियंता किरण कुमार अन्नमवार व कनिष्ठ अभियंता मनोज हुलगे क्यो है मौन,

 

ब्यूरोरिपोर्ट:अजय उपाध्याय

मुंबई: कुर्ला एल विभाग मनपा स्थित प्रभाग -168 परिक्षेत्र अंतर्गत कुर्ला (प.)सीटीएस सं. -585 भाग -4 नरिमन हाऊस सर्वेश्वर मंदिर के पिछे कानून कायदों व नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए 4 मंजिला 22 रूम के बड़े पैमाने पर अनधिकृत गेस्ट हाऊस का नवनिर्माण को अंजाम दिया गया है। जिसका मुख्य सूत्रधार रेहमान नामक व्यक्ति है…!! सुत्रो से बताया जा रहा है कि उक्त अनधिकृत नवनिर्माण को धाराशायी न करने के लिए मनपा एल विभाग ईमारत व कारखाने विभाग के सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर सहा.अभियंता किरण कुमार अन्नमवार व कनिष्ठ अभियंता मनोज हुलगे ने बडे पैमाने पर रिश्वत लिया है…, जिससे यह संशय उत्पन्न होना लाजमी है कि आखिर एल विभाग मनपा के अधिकारी रक्षक की तरह नही भक्षक की भूमिका निभा रहे है इसलीये अनधिकृत नवनिर्माण को धाराशायी नही कर रहे है..?? क्या वह अवैध निर्माणकर्ता भूमाफिया रहमान व ठेकेदार सत्तार से डर गए या फिर भ्र्ष्टाचार की मलाई चाट ली है.?? आखिर कार्यवाई क्यों नही हो रही..??

Related Articles

Back to top button