सचिव/अपर जिला जज ने किया राजकीय बाल गृह देवरिया का औचक निरीक्षण
Secretary/Additional District Judge did a surprise inspection of Government Children Home Deoria
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
देवरिया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राम मिलन सिंह के मार्गदर्शन में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया श्री मनोज कुमार तिवारी द्वारा राजकीय बाल गृह का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया श्री मनोज कुमार तिवारी द्वारा बच्चों को पौष्टिक भोजन व समय-समय पर उचित खान-पान की व्यवस्था के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उनके द्वारा राजकीय बाल गृह के प्रपत्रों का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान राजकीय बाल गृह में एक बच्चा टीवी रोग से ग्रसित हुआ पाया गया तथा केंद्र व्यवस्थापक द्वारा ये बताया गया कि एक और बच्चा टी.वी.रोग से ग्रसित है जो इलाज हेतु जिला चिकित्सालय गया हुआ है इन बच्चों हेतु उचित खान-पान और दवा व उनके रहने हेतु अलग कक्ष के लिए संबंधित को निर्देश किया गया उन्होनें राजकीय बाल गृह के भण्डार कक्ष में बच्चों के लिए बन रहे भोजन की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया। उन्होनें गर्मी के मौसम को देखते हुए बच्चों हेतु साफ-सुथरे कपड़े व साफ-सफाई पर विशेष दिशा-निर्देश दिया गया तथा गर्मी के मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य के लिए उनकी नियमित जॉच व बच्चों को नियमित व्यायाम कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिया गया। राजकीय बाल गृह के परिसर, भण्डार कक्ष की साफ-सफाई हेतु विशेष दिशा निर्देश दिया गया।