घायल गोवंश को बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने पशु चिकित्सक के सहयोग से दिया उपचार

Injured cow got treatment due to efforts of Bajrang Dal workers

रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।
घोसी। घोसी नगर के कस्बा बाजार मे कई दिनों से घायल गोवंश सांड को बजंगदल के कार्यकर्ता ने प्रयास कर पशुचिकित्सक को बुला कर उसका उपचार कराने में सहयोग देकर जीवनदान दिया।घोसी नगर के कस्बा बाजार मे कई दिनों से एक गोवंश सांड के पैर मे चोट के चलते घाव हो गया था। जिसके कारण वह चलने फिरने में असमर्थ हो गया था। इसको संज्ञान में लेकर बजरंगदल एवं विश्वहिंदूपरिषद के कार्यकर्ता विश्वहिन्दूपरिषद गोरक्षा विभाग जिला उपाध्यक्ष नितेश कुमार मिश्रा, दिनेश गुप्ता, विशाल गोंड, रजत कुमार आदि ने प्रयास कर डॉक्टर बीके बरनवाल, डॉक्टर नरसिंह के सहयोग से घायल सांड को उपचार कर उसके घायल पैर की मरहम पट्टी किया। इस कार्य की सभी ने सराहना करते हुए एक सार्थक प्रयास बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button