11 सूत्री मांगों को लेकर 15 दिन में मामले का निस्तारण न होने पर शासन प्रशासन को दिया आन्दोलन का अल्टीमेटम

The ultimatum of the movement was given to the government administration if the matter is not resolved in 15 days regarding the 11-point demands.

आजमगढ़।राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एवं पूर्वांचल जन मोर्चा प्रदेश संयोजक एवं मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमोहन शिल्पकार के नेतृत्व संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नाम से संबोधित 11 सूत्री मांग-पत्र जिलाधिकारी को सौपा गया।अपने संबोधन में शिल्पकार ने आजमगढ़ में व्याप्त भ्रष्टाचार और घोटालों के लेकर व पुलिस विभाग के क्षेत्राधिकार शहर गौरव शर्मा, आजमगढ़ विकास प्राधिकरण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नगरी विकास अभिकरण डूडा, जिलापरिषद, नगर पंचायतों, नगर पालिका परिषदों, बिजली विभाग, खेलकूद युवा केंद्र के समेत अन्य विभागों के विरुद्ध सक्षम एजेंसी या उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर कानूनी कार्रवाई की मांग किया गया 15 दिनों के अंदर निस्तारण प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी संघर्ष का रास्ता अपनाते हुए आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी जवाबदारी संपूर्ण जिला प्रशासन एवं सरकार की होगी!मौके पर उपस्थित लोग जयप्रकाश कसेरा प्रदेशउपाध्यक्ष, पूर्वांचल जन मोर्चा जिला प्रभारी चंद्रमी गौतम, जिला सचिव पंकज चौहान, सिकंदर भारती, ज्ञानचंद गौतम, जिला प्रवक्ता शिवचरण चौहान कवि, श्रीमती बिंदु चौहान, बिना चौहान, उषा गौतम, माधुरीगौतम, नूर सबा, संगीता गौतम समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे! भवदीय

Related Articles

Back to top button