Mau News:कोतवालीपुलिस ने 30 हज़ार के गुमशुदा मोबाइल को बरामद कर धारक को सौपा।

Mau. On Tuesday, Ghosi Kotwali police recovered a lost mobile phone from a person in the area and handed it back to him. Such initiatives are increasing people's trust in the police.

घोसी।मऊ। घोसी कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को क्षेत्र के एक व्यक्ति को उसके गुम हुए मोबाइल को बरामद कर उसको सौप दिया। इस तरह के पहल से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ रहा है।
घोसी कोतवाली के मानिकपुरअसना गाँव निवासी मोहम्मद जुहैब का लगभग 30 हज़ार मूल्य का मोबाइल फ़ोन गुम हो गया था । इस सम्बंध में पीड़ित द्वारा घोसी कोतवाली में गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराया गया था। पुलिस ने पुलिस अधीक्षक इलामारनजी के निर्देश व अपरपुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण मे सीओ जितेंद्रसिंह एवं कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह के नेतृत्व में साइबर सेल टीम ने त्वरित एवं तकनीकी कार्यवाई करते हुए मोबाइल फ़ोन की तलाश शुरू की और ट्रेस कर सफलतापूर्वक बरामद किया। इसके पश्चात मोबाइल को विधिवत प्रक्रिया के तहत उसके स्वामी को सुपुर्द कर दिया गया। वही मोबाइल पाकर पीड़ित बहुत खुश हुआ और पुलिस का आभार किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button