आजमगढ़:आबादी और चकमार्ग को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त तनाव शासन प्रशासन से लगाइ न्याय की गुहार

Azamgarh: Tremendous tension between two parties regarding population and Chak Marg, appealed to the government administration for justice

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

 

आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील अंतर्गत बिलरियागंज थाना के जगमलपुर गांव में चक मार्ग और आबादी की जमीन को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त तनाव चल रहा है। जयाब अबरार पुत्र अबरार अहमद ने आरोप लगाया कि वसीम पुत्र अली अतहर द्वारा चकमार्ग के जमीन पर अतिक्रमण करके पेड़ पौधे लगाया गया है। जो कि आराजी संख्या 158/700 रकबा जो कागज़ में चक मार्ग है। जिसमें काफी दिनों से विवाद चल रहा है इसको लेकर जयाब अबरार द्वारा थाने पर कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया और जिलाधिकारी तथा एसडीएम सगड़ी से भी पैमाइश कराकर चक मार्ग बनवाने की अपील की गई। जिसको लेकर एसडीएम सगड़ी द्वारा मौके पर लेखपाल कानूनगो को भेज कर पैमाइश कराया गया लेकिन विपक्षीगण मानने को तैयार नहीं थे फिर दुबारा एसडीएम महोदय द्वारा एक अलग टीम गठित कर पैमाइश कराकर खुंटा गडवा दिया गया और सभासद द्वारा मौके पर ईंट भी बिछाने के लिए गिरवा दी गई लेकिन विपक्षी वसीम द्वारा रोक दिया गया। विपक्षी वसीम का कहना है कि लेखपाल कानूनगो की टीम द्वारा सही ढंग से पैमाइश नहीं की गई है। मेरी आबादी के जमीन में लाकर चकमार्ग का खुटा गाड़ दिया गया है जो हमें मंजूर नहीं है। उनका कहना है कि मैं भी एसडीएम के समक्ष उपस्थित होकर पक्की पैमाइश के लिए प्रार्थना पत्र दिया हू। जब पक्की पैमाइश हो जाएगी तभी मैं चक मार्ग में ईट बिछने दूंगा। विपक्षी ने कहा कि पंचायत भवन की बाउंड्री वॉल से सटाकर बिजली का पोल हटवा कर पंचायत भवन के बाउंड्री वाल के पास से यह लोग 12 कड़ी का चक मार्ग रोड बनवा ले उसके लिए मुझे कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन मैं अपनी आबादी में किसी कीमत में भी चक मार्ग बनने नहीं दूंगा। जयाब अबरार का कहना है कि इस मामले को लेकर हम लोग काफी दिनों से परेशान हैं और मेरा पड़ोसी वसीम मुझे हमेशा इसी मामले को लेकर मारने पीटने की धमकी देता है। मैं शिब्ली कॉलेज से एमएससी का छात्र हूं मेरी पढ़ाई लिखाई डिस्टर्ब हो रही है। इस बाबत जब लेखपाल दीपक सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि हम लोग मौके पर जाकर अधिकारी के आदेश के मुताबिक कई बार पैमाइश करके चक मार्ग को चिन्हित करते हुए खुटा गड़वा दिए लेकिन विपक्षी मानने को तैयार नहीं है। अब जैसा एसडीएम साहब का आदेश होगा वैसा हम लोग करेंगे। शासन प्रशासन द्वारा मामले का कोई हल नहीं निकाल गया तो मौके पर दोनों पक्षों में कभी भी बड़ी वारदात हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button