मुंबई:कुर्ला एल विभाग मनपा प्रभाग -159 स्थित खैरानी रोड के अवैध निर्माण से एल विभाग मनपा को एक साल में 1 करोड़ रुपए का नुकसान

एमआरटीपी कारवाई होने के बावजूद कानून कायदो व मनपा के आदेशो का उल्लंघन कर मनपा के करोडो के राजस्व को डूबाकर भूमाफिया अब्दुल कय्युम शेख धड़ल्ले से कर रहा है- -अवैधनिर्माण

रिपोर्ट/अजय उपाध्याय

कुर्ला एल विभाग महानगरपालिका प्रभाग -159 के कार्यक्षेत्र खैरानी रोड पर ईमारत व कारखाने के नवनियुक्त सहायक अभियंता संजय दूधभाते कनिष्ठ अभियंता अमोल गवली व मुकादम दत्ता पुकले की मिलीभगत से अवैध निर्माण बेरोकटोक धड़ल्ले से हो रहे हैं। इससे एल विभाग मनपा को गत वर्ष में करीब 1 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। यह राशि अगर मनपा को मिलती तो इस राशि से कुर्ला शहर का विकास हो सकता था। अवैध निर्माण सबसे अधिक खैरानी रोड प्रभाग -159 के कार्यक्षेत्र में हुए हैं।बताना चाहता हू कि प्रभाग -159 खैरानी रोड के क्षेत्र के संबंधित प्रभागीय सहायक अभियंता संजय दूधभाते कनिष्ठ अभियंता अमोल गवली व मुकादम दत्ता पुकले को अवैध निर्माण होने की जानकारी रहती है। अवैध निर्माण काम जैसे ही आधे से अधिक हो जाता है। इसके बाद संबंधित अधिकारी कार्रवाई के लिए मौके पर जाते हैं व मनपा नियमों का हवाला देते हुये उक्त अवैध निर्माण का काम नहीं रोकने पर 354-A स्टॉप

वर्क नोटिस जारी करते हैं।नोटिस के बाद भी अवैध निर्माण नही रुकता जैसे -तैसे करके शिकायतकर्ताओ को गुमराह किया जाता है कि हमे पोलिस प्रोटेक्शन नही मिल रहा है और बाद मे मनपा के कायदा अधिकारी गजानन गिरी को मैनेज कर फर्जी कागजात के आधार पर स्टे-कॉप्स प्राप्त करा दिया जाता है और इसके बाद कोई जांच नहीं होती। उक्त अवैध निर्माण एल विभाग मनपा के इमारती अधिकारियों की मिलीभगत से होते हैं।मनपा की बिना स्वीकृति से प्रभाग -159 स्थित खैरानी रोड पर ठेकेदार भूमाफिया अब्दुल कय्युम शेख ने लोयलका इस्टेट ,साबून गली, वाजीद अली कम्पाउंड ,शीतल नगर ,आशापुरा इस्टेट व बुधिया काका कम्पाउंड ऐसे करिब सैकडो जगहो पर व्यावसायिक व औद्योगिक गालो का नवनिर्माण किया है। इससे मनपा को करोडो़ रुपए का प्रति साल नुकसान हो रहा है।मैं उक्त खबर के माध्यम से मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल से अनुरोध करता हू की मनपा नियम का पालन नहीं होने पर संबंधित अधिकारी और अवैध निर्माण करने वाले ठेकेदार भूमाफिया अब्दुल कय्युम शेख के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button