Azamgarh news:बिलरियागंज थाना दिवस पड़े ६ प्रथना पत्र
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:थाना दिवस के मौके पर स्थानीय थाना पर मात्र ६ प्रार्थना पत्र ही पड़े जिसमें से तीन प्रार्थना पत्र का निस्तारड नायब तहसिल्दार शैलेंद्र सिंह व थानाध्यक्ष बिलरियागंज बसंत लाल की सूझ बुझ से मौके पर ही होगया। और ३ प्रार्थना पत्र का निस्तारण पेंडिंग रहा।बिलरियागंज थाना प्रांगण में शनिवार को प्रातः काल 10:00 बजे से ही थाना दिवस का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें लोग अपनी अपनी फरियाद लेकर आते गए थाना दिवस पर कानून गो जसवंत सिंह लेखपाल प्रकाश लाल व गरिमा कुमारी तथा अनिल सिंह व नायब तहसीलदार शैलेंद्र सिंह सहित क्षेत्र के तमाम लेखपाल और कानूनगो मौजूद थे इसके अलावा विभिन्न विभागों से भी अन्य पदाधिकारी मौजूद थे इस मौके पर सबसे ज्यादा राजस्व से संबंधित 6 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमे से 3 प्रार्थना पत्र का निस्ताराड थाना प्रांगण में हो और तीन विवादों का निस्तारण मौके पर पहुंचे लेखपाल व तहसीलदार ने करने का प्रयास तो किया किंतु मामला ज्यादा विवादित देखकर दोनों पार्टियों को मंगलवार के दिन तहसील पर बुलाया है। थाना दिवस में आने वाले तमाम फरियादियों और संभ्रांत नागरिकों तथा ग्राम प्रधानों का थानाध्यक्ष बिलरियागंज बसंत लाल ने आभार प्रकट किया।