आजमगढ़:मंदिरों मे टीवी स्क्रीन पर राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का प्रसारण देख कर प्रसन्न हुए ग्रामीण

रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/ आजमगढ़:अयोध्या में सोमवार को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का घरों में और मंदिरों में एलईडी स्क्रीन पर भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने लाइव प्रसारण देखा। इस अवसर पर भाजपा नेता गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, युवा समाजसेवी आशीष सिंह ,अभिमन्यु राय,दिनेश कुमार पांडेय ,परशुराम यादव, सरजू राय, जगन्नाथ शर्मा,उमेश कुमार यादव,मानसिंह पटेल, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा । लाइव प्रसारण कार्यक्रम में सैकड़ो लोगों की भीड़ मौजूद रही।
इस अवसर पर गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि श्री राम मंदिर के लिए 500 साल का संघर्ष सफलता में बदला है तो यह सनातन धर्म की जीत और उसके गौरव के कारण ही संपन्न हुआ है । यह विराट कार्य मोदी जी और योगी जी के संकल्प से ही संभव हुआ है। श्री राय ने सभी सनातन धर्म प्रेमियों को हार्दिक बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि यह आधुनिक भारत को रामराज्य के सूत्र पर विश्व गुरु बनाने की शुरुआत का दिन है। इस अवसर पर विशाल प्रसाद भंडारा भी आयोजित हुआ जिसमें भारी संख्या में पार्टी जन और श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।संगीत कार्यक्रम अनवरत चलता रहा।
इसी तरह से क्षेत्र में जगह-जगह अजमतगढ़ विकासखंड के मोहम्मदपुर प्राचीन शिव मंदिर पर ग्रामीणों द्वारा, और कालिका मंदिर धनछुल जमसर सभापति रामाश्रय राय द्वारा भंडारे कि आयोजन हुआ। हरैया विकासखंड के मऊ कुतुपुर राधा स्वामी मंदिर पर अखंड कीर्तन के साथ भंडारे का आयोजन प्रधान प्रतिनिधि भुंवर राय द्वारा किया गया। हरैया काली मंदिर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अतुल राय द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया।नैनिजोर, रौनापार, चांदपट्टी, बाजार गोसाई, कल्याणपुर सहित गांव ,गांव भंडारे का आयोजन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button