प्रियंका गांधी जनप्रतिनिधि के तौर पर जनता की करेगी नुमाइंदगी, सदन में भरेगी हुंकार : टीएस सिंह देव
Priyanka Gandhi will represent the people as a representative, will fill the House: TS Singh Dev
नई दिल्ली:। वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह अब सीधे संसद में लोगों की बात उठाएंगी।
प्रियंका गांधी वाड्रा कलपेट्टा में रिटर्निंग ऑफिसर के सामने नामांकन करेंगी। इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित कई अन्य नेता मौजूद रहेंगे।
टीएस सिंह देव ने कहा कि वह एक मुखर नेत्री हैं। उन्होंने लंबे समय तक संगठन का काम किया है और अब वह संसद में बोलती हुई नजर आएंगी। उन्होंने खुद को अमेठी और रायबरेली तक सीमित किया था, लेकिन अब सीधे जनप्रतिनिधि के तौर पर जनता का काम करने के लिए आगे आ रही हैं। उन्होंने कांग्रेस महासचिव को शुभकामनाएं दीं।
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में हुए आतंकी हमले को लेकर टी.एस. सिंह देव ने कहा, “आतंकवादी हमला अमानवीय और कायराना हरकत है। निहत्थे लोगों के ऊपर इस प्रकार का वार करना दुर्भाग्यजनक होता है। इस दुख की बेला में हम उनके परिवार के साथ हैं। मेरा यह मानना है कि केंद्र सरकार को अब और विलंब नहीं करना चाहिए और जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा देना चाहिए। वहां के नागरिकों में एक गहरा दुख और भाव है कि उनके राज्य का दर्जा छीन लिया गया और केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया। उनकी भावनाओं के अनुरूप एक यह निर्णय तत्काल होना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में चुनी हुई सरकार और उनके निर्णयों के ऊपर एलजी को काम करते हुए हम देखते हैं। दिल्ली में तो किसी तरह से चल जा रहा है, लेकिन यह स्थिति जम्मू-कश्मीर में नहीं चल पाएगी। कारगर प्रशासन को चलाने के लिए जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के आबादी बढ़ाने वाले बयान पर टीएस सिंह देव ने कहा कि दक्षिण भारत के राज्यों की चिंता जायज है। उन्होंने बहुत पहले ही परिवार नियोजन को अपना लिया था और अपनी आबादी सीमित रखी। नये परिसीमन में आबादी के हिसाब से सीटों का निर्धारण होगा तो जहां-जहां यह नीति लागू है वहां तो प्रतिनिधित्व कम हो जाएंगे। मेरा मानना है कि जहां जितनी सीटें है, उसमें उतना प्रतिशत सीटों का इजाफा होना चाहिए।
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव की ओर से भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ पर की गई टिप्पणी को लेकर टी.एस. सिंह देव ने कहा कि किसी को भी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
उन्होंने जीत का बड़ा दावा करते हुए कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र में ‘इंडिया’ ब्लॉक में सीट बंटवारे को लेकर कहीं कोई पेंच नहीं फंसा है। हम चुनाव में बड़ी जीत हासिल करेंगे। राजद की झारखंड में सीटों की मांग जायज नहीं है, फिर भी हमारे वरिष्ठ नेता इस मसले पर बात करके बीच का रास्ता निकाल लेंगे.