आजमगढ़ में हथियार दिखाकर फाइनेंस कंपनी के एजेंट से एक लाख 23 हजार की लूट
आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के बहेरा नहर के पास बुधवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी एजेंट से 1.23 लाख असलहे के बल पर लूट लिए और फरार हो गए,घटना के समय एजेंट समूहों के पैसों को एकत्र कर वापस लौट रहा था,लूट के घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंच कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।गोरखपुर जिले के बांसगांव थाना अंतर्गत मसूरिया गांव निवासी रणविजय चौहान एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में एजेंट है।( A finance company agent was robbed of Rs 1.23 lakh by armed robbers near Bahera canal in Aharaula police station area of Azamgarh district on Wednesday night. The robbery incident caused panic in the police department. Ranvijay Chauhan, a resident of Masuria village under Bansgaon police station in Gorakhpur district, is an agent in a private finance company)वह गांव में संचालित समूहों का पैसा एकत्र करने बुधवार को अहरौला थाना क्षेत्र में आया था। शाम में वह घूम-घूम कर समूहों से पैसा वसूल रहा था। रात लगभग आठ बजे वह चगौना गांव से वसूली कर बाइक से वापस लौट रहा था। अभी वह बहेरा नहर के पास ही पहुंचा था कि एक बाइक सवार दो बदमाश ओवरटेक कर उसे रोक लिए और असलहा सटा कर पैसा रखा बैग छीन लिया। बैग के साथ ही बाइक की चाभी व मोबाइल भी बदमाश अपने साथ लेते गए। जाते-जाते बदमाशों ने उसे कुछ भी हरकत करने पर जान से मारने की धमकी भी दिया। बदमाशों के जाते ही एजेंट रणविजय ने राहगीर की मदद से यूपी 112 पर घटना की सूचना दिया। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अहरौला थाना पुलिस सक्रिय हो गई। मौका मुआयना करने के साथ ही बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीम भी लगा दी गई। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया गया है।A police team was also deployed to inspect the scene and search for the suspects. A case has also been registered on the victim’s complaint.