जबलपुर में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने पिसनहारी की मढ़िया के समीप श्री राम महायंत्र रथ का किया स्वागत
In Jabalpur, Public Works Minister Rakesh Singh welcomed the Shri Ram Mahayantra Rath near Pisanhari Ki Madhiya.
मध्य प्रदेश/जबलपुर:कांची में निर्मित 180 किलो गोल्ड प्लेट से बने श्री राम महायंत्र रथ का आगमन बुधवार को जबलपुर शहर में हुआ। मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने पिसनहारी की मढ़िया के समीप श्री राम महायंत्र रथ का स्वागत किया। श्री राम महायंत्र रथ का जबलपुर आगमन जैसे ही हुआ वंहा पर मौजूद सभी लोग रामभक्ति में झूम उठे. श्री राम महायंत्र रथ कांची से अयोध्या के लिए निकला है,अयोध्या जाते वक्त जबलपुर में रथ का पड़ाव हुआ है। श्री राम महायंत्र रथ शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ गौरीघाट पंहुचा। गौरीघाट में नर्मदा आरती के बाद श्री राम महायंत्र का पूजन पाठ और दर्शन किया गया। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि श्रीराम महायंत्र का स्वागत करने के प्राप्त हुए इस अवसर पर सभी संस्कारधानी वासियों को सौभाग्यशाली बताया। उन्होंने कहा कि यह विशाल रथयात्रा तिरुपति से प्रस्थान कर सिवनी, जबलपुर और देश के विभिन्न शहरों का भ्रमण करते हुए अयोध्या पहुंचेगी। जहां श्रीराम महायंत्र का वैदिक विधि विधान से चालीस दिनों के यज्ञ और अनुष्ठान के बाद इसे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में स्थापित किया जाएगा।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट