महाराष्ट्र और झारखंड की विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी, नेताओं की दावेदारी पक्की
Initial trends on the results of Maharashtra and Jharkhand assembly elections have started to emerge. According to ECI, BJP is leading in 4 seats of Maharashtra, NCP is leading in 4 seats. Meanwhile, leaders of various parties have claimed their victory. NCP (Sharad Pawar) candidate Rajesaheb Deshmukh has claimed his victory from Parli Assembly Constituency of Maharashtra. Talking to the media, he said, “My first reaction is that I am going to win one hundred percent. I believe that people trust me, and their votes are on me. The banners that have been trusted are not only dependent on the vote bank, but the votes cast in the people's court are in my favor.” At the same time, while claiming the victory of BJP in all the by-elections, Arun Chaturvedi said, "The counting of votes in the by-elections of the assembly seats of Rajasthan has already started. I strongly believe that the BJP government under the leadership of Bhajanlal Sharma in the last 11 months will have a strong lead in these by-elections. We will form the government in all the states including the by-elections of Rajasthan. The fragmentation and directionlessness of the opposition has weakened his position. I think there will probably be no seat out of seven that BJP could not win. Bharatiya Janata Party is certain to win most of the seats.” He further said,
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के नतीजों पर शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं। ईसीआई के मुताबिक महाराष्ट्र की 4 सीटों पर भाजपा, 4 पर एनसीपी आगे चल रही है। इस बीच विभिन्न दलों के नेताओं ने अपनी जीत का दावा किया है। महाराष्ट्र की परली विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी (शरद पवार) प्रत्याशी राजेसाहेब देशमुख ने अपनी जीत का दावा किया है। उन्होंने मिडिया से बात करते हुए कहा, “मेरी पहली प्रतिक्रिया यह है कि मेरी शत प्रतिशत जीत होने वाली है। मुझे यह विश्वास है कि जनता का भरोसा मेरे साथ है, और उनके वोट मुझ पर हैं। जिन बैनरों पर विश्वास जताया गया है, वे केवल वोट बैंक पर निर्भर नहीं हैं, बल्कि जनता के दरबार में जो वोट पड़े हैं, वो मेरे पक्ष में हैं।” वहीं, सभी उपचुनावों में भाजपा की जीत का दावा करते हुए अरुण चतुर्वेदी ने कहा, “राजस्थान की विधानसभा सीटों के उपचुनावों में मतगणना शुरू हो चुकी है। मुझे पूरा विश्वास है कि पिछले 11 महीनों में भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने जो शानदार प्रदर्शन किया है, उसके चलते इन उपचुनावों में भाजपा का पलड़ा भारी रहेगा। हम राजस्थान के उपचुनाव सहित सभी राज्यों में सरकार बनाएंगे। विपक्ष के बिखराव और दिशाहीनता ने उनकी स्थिति कमजोर की है। मुझे लगता है कि सात में से शायद ही कोई सीट ऐसी होगी जो भाजपा नहीं जीत सके। अधिकांश सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत तय है।” उन्होंने आगे कहा, “हमने संगठन के स्तर पर बूथ मजबूत करने का काम किया है। एक-एक मुद्दे पर गहन विचार-विमर्श और योजना बनाई गई है। सरकार ने पिछले 10 महीनों में योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया है और उन्हें जनता तक पहुंचाने का काम किया है। मतगणना की शुरुआत में भले ही तस्वीर स्पष्ट न हो, लेकिन दोपहर तक स्थिति साफ हो जाएगी। मुझे विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी को जनता का भरपूर समर्थन मिलेगा।”