पुलिस को मिली बड़ी सफलता:जबलपुर में नशीले इंजैक्शन का सौदागर जयंत राय गिरफ्तार, पूर्व में भी पकड़ा जा चुका है कई बार
Police got big success: Jayant Rai, a drug dealer in Jabalpur, was arrested, he has been caught many times in the past.
जबलपुर की बेलबाग थाना पुलिस ने नशीले इंजैक्शन का सौदागर को गिरफ्तार किया है जहां पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए आरोपी से पूछताछ कर रही है जानकारी देते हुए थाना प्रभारी बेलबाग प्रवीण कुमरे ने बताया की विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि गोपाल मंदिर के बाजू वाली गली कुलिया में एक व्यक्ति नशीले इंजेक्शन लिये किसी व्यक्ति को बेचने की फिराक मे खड़ा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, जहां मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जो अपने हाथ में एक सफेद रंग की पारदर्शी पालीथीन लिये था जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम जयंत राय पिता अशोक राय उम्र 35 वर्ष निवासी तुलसी मोहल्ला बाई का बगीचा बेलबाग बताया , हाथ मे ली हुई पालीथीन कर तलाशी लेने पर पॉलीथीन के अंदर फैनेरमाईन मेलेयट इंजेक्शन आई पी एविल 10 एमएल की 18 नग शीशी एवं ब्यूप्रेनार्फिन इंजेक्शन आईपी टैलेजेसिक 2 एम एल की 18 नग एम्पुल मिले , आरोपी के कब्जे से कुल 36 नग प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन जप्त करते हुये आरोपी जयंत राय के विरूद्ध म.प्र.ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। वहीं थाना प्रभारी का कहना है की आरोपी नशीले इंजेक्शन के साथ पकडा गया आरोपी जयंत राय के विरूद्ध पूर्व से लगभग 1 दर्जन अपराध पंजीबद्ध है जिसमें 5 बार नशीले इंजैशन के साथ पकड़ा गया है इसके साथ ही अन्य अपराध हत्या का प्रयास, मारपीट, आबकारी एक्ट, के पंजीबद्ध हैं। जयंत राय के क्षेत्र मे आतंक के चलते लोग सूचना देने से डरते हैं। जयंत राय ने नशीले इंजैक्शन के कारोबार को अपने जीवन यापन का जरिया बना लिया है, लोगो को नशे की लत लगाकर उन्हें आर्थिक रूप से कमजोर कर उनके जीवन को खतरे मे डाले हुये है जिससे कई परिवार बर्बाद हो रहे है। नशे की लत के आदी हो जाने के कारण काम पर नहीं जाते जिससे घर के अर्थिक हालात खराब हो चुके है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट