आये दिन की प्रताड़ना से तंग आकर साले ने हथौड़े से हमला कर की थी जीजा की हत्य,आरोपी साला एवं सहयोगी पत्नि गिरफ्तार

Disclosure of blind murder in Chandan Colony Ganganagar under Sanjivani Nagar police station, sister-in-law attacked sister-in-law with hammer after being fed up with harassment, accused sister-in-law and accomplice wife arrested

जबलपुर के संजीवनी नगर क्षेत्र अंतर्गत 1 दिसंबर को हुई केसरी सेन की हत्या की गुत्थी जबलपुर पुलिस द्वारा सुलझा ली गई है आपको बता दें कि थाना संजीवनी नगर के चंदन कलोनी तिराहे के पास एक व्यक्ति के मृत पडे होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को संतोष सेन ने बताया कि उसके साथ उसके माता पिता भी किराये के मकान में रहते हैं वह तथा उसके पिताजी केशरी सेन मजदूरी करते हैं । दिनांक 30-11-24 को पिता केशरी सेन मजदूरी करने गये थे जो देर रात तक घर वापस नहीं आये थे 1-12-24 को सुबह लगभग 5-30 से 6 बजे के बीच मोहल्ले के लोगों ने बताया कि तुम्हारे पिताजी केशरी सेन, चंदन कालोनी तिराहे में पड़े हैं उसने जाकर देखा पिताजी बीच रास्ते में पड़े थे जिनके चेहरे एवं हाथ की दूसरी एवं तीसरी उंगुली को सुअरों ने पूरी तरह क्षत-विक्षत कर दिया था, पिता के शव के पास कंक्रीट के दो टुकड़े पड़े हुए हैं। उसके पिता केसरी सेन उम्र 55 वर्ष की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर में पत्थर से चोट पहुॅचा कर हत्या कर दी गई है। जिस पर थाना प्रभारी संजीवनी नगर के नेतृत्व में काईम ब्रांच एवं थाना संजीवनी नगर की टीम गठित कर लगायी गयी । विवेचना दौरान आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज, और मुखबिर सूचनाओ के आधार पर यह पाया गया कि घटना की रात्रि मृतक केशरी सेन अपने साले रवि के घर रात्रि लगभग 10 बजे गया था तथा लगभग 02 घण्टे तक केशरी सेन अपने साले के घर पर था, रात्रि लगभग 12 बजे केशरी सेन व उसका साला रवि सेन दोनो साथ में घर से बाहर निकले, कुछ ही देर बाद रवि सेन वापस घर आया एवं तुरंत कुछ सामान अपनी जर्किन में छुपाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया तथा पीछे पीछे रवि सेन की पत्नी गायत्री सेन भी आती दिखाई दी तभी रवि सेन ने घर से लाए हथोड़े से जीजा केशरी पर हमला कर हत्या कर दी तथा दोनो पति-पत्नी वापस घर चले गये । मिले सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपी रवि सेन एवं श्रीमति गायत्री सेन को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि केसरी सेन पिछले 10-12 साल से शराब पीकर घर आता था एवं गालीगलौज कर प्रताडित करता था। घटना दिनॉक को भी शराब पीकर घर आकर गालीगलौज कर रहा था, घर जाने को कहने पर जा नहीं रहा था। आये दिन की गालीगलौज एवं प्रताड़ना से तंग आ चुके थे।आरोपी रवि सेन की निशादेही पर घटना के वक्त पहने हुए कपड़े, जूते एवं घटना में प्रयुक्त हथौड़ा जप्त करते हुये पत्नी के द्वारा घटना को छुपाने एवं घटना में सहयोग करने पर प्रकरण में धारा 238,249,3 (5) बीएनएस का इजाफा किया गया एवं दोनो आरोपियो को प्रकरण में विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button