जबलपुर:भंडार के संचालक पिता पुत्र से बदमाशो ने की मारपीट,सीसीटीवी फुटेज आया सामने, मामला दर्ज
Jabalpur: Director of Bhandar, father and son were involved in a fight, CCTV footage was found, a case has been registered.
जबलपुर के गोराबाजार थाना अंतर्गत बिलहरी में अमृत भोग मिष्ठान भंडार चलाने वाले संचालक पिता पुत्र से बदमाशो जमकर मारपीट कर लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया।वही मारपीट का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया।घायल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशो की तलाश शुरु कर दी है।जहा अमृत मिष्ठान भोग के संचालक आकाश गुप्ता ने बताया की वह अपनी दुकान में बैठा हुआ था।इतने में पास में ही नर्मदा मिस्ठान भंडार चलाने वाले विशाल गुप्ता का साला अमोल पटेल दुकान में आया और पानी की बोतल खरीदी और मिठाई खाई।वही बिना रु दिए वह जाने लगा इस पर जब उसने रु की मांग की तो वह गाली गलौच करने लगा और अपने साथियों को बुलाकर उंसके साथ हाथ घुसो से मारपीट करने लगा आवाज सुनकर जब पिता बीच बचाव करने आये तो अमोल और उसके साथियों ने पिता के ऊपर लोहे कड़े से हमला कर उनके सिर में गंभीर चोट पहुचाकर मौके से जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।वही रिपोर्ट पर पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कारोपियो की तलाश की जा रही है ।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट