जबलपुर में कांग्रेस ने पैदल मार्च निकालकर किया प्रदर्शन, बाबा साहब पर टिप्पणी को लेकर जताया विरोध, गृह मंत्री अमित शाह को….

जबलपुर:संविधान निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर पर की गई गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी से देश भर में बवाल मचा हुआ है. विधायक कांग्रेस लखन घनघोरिया ने बताया कि बाबा साहेब अंबेडकर की अनुयाई और उनके विचारों को मानने वाले गृहमंत्री अमित शाह का विरोध और प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने भी इस इस मामले को बड़ा मुद्दा बनाते हुए तहसील चौक से लेकर घमापुर तक रैली निकाली और देश भर में रेलिया और आंदोलन कर रही है जबलपुर में कांग्रेस पार्टी द्वारा बाबासाहेब अंबेडकर के सम्मान में और अमित शाह के खिलाफ रैली निकाली गई और संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया अमित शाह द्वारा बाबासाहेब अंबेडकर पर जो बयान दिया गया है वह भाजपा की सोची समझी रणनीति है. अदानी से धन भड़काने के लिए बाबासाहेब अंबेडकर पर हमेशा द्वारा बयान दिया गया और जब इसका विरोध हुआ तो भाजपा ने राहुल गांधी पर धक्का मुक्की का आरोप लगाकर इस मामले को दबाने का प्रयास किया.

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button