Azamgarh :चोरी गए सामान के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार
चोरी गए सामान के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
मैहनगर थाना अंतर्गत ग्राम वीरभानपुर के रहने वाले अजीत गोड़ पुत्र स्वर्गीय राम प्रताप गोड़ नया स्थानीय थाने पर दिनांक 12 एक 2025 को लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 9 1 2025 को समय करीब ढाई बजे रात में मारे खेत से बोरिंग का रिक्सवाल अज्ञात लोगों द्वारा चुरा लिया गया प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा संख्या 19/2025 धारा 303 (2 )बीएन एस दर्ज कर लिया गया l आज दिनांक 13. 1.2025 को उप निरीक्षक आदिल खान हमराहियों के साथ अभियुक्त वीरू सोनकर पुत्र परवाणु सोनकर,रामदीन चौहान पुत्र दीनदयाल चौहान, निक्कू चौहान पुत्र दीनदयाल चौहान को समय 12:30 बजे बाद ग्राम गौरा राइस मिल के आगे से गिरफ्तार कर लिया l बरामदगी के आधार पर जुर्म धारा 317(2 )बीएन एस की बढ़ोतरी की गई और अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया गया l