पिकअप और कर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत से आजमगढ़ से जा रहे मैनेजर की मौत
रिर्पोट: आफताब आलम
Anand Prakash Pandey, 35, regional manager of a pharma company, was killed in a head-on collision between a pickup and a car near Hanuman Temple in Pratapganj bazaar on Jaunpur-Prayagraj highway in Sikarara police station area of Jaunpur on Saturday night,यूपी के जौनपुर में सिकरारा थाना क्षेत्र के जौनपुर प्रयागराज हाईवे पर प्रतापगंज बाजार के हनुमान मंदिर के समीप शनिवार की रात में पिकअप और कार की आमने सामने हुई टक्कर में कार चालक एक फार्मा कम्पनी के क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद प्रकाश पांडेय(35) की मौत हो गई।तेजीबाजर थाना क्षेत्र के रामपुर सकरा निवासी आनंद प्रकाश पांडेय एक फार्मा कंपनी में एरिया मैनेजर पद पर तैनात थे। वह शनिवार की सुबह अपने घर से आजमगढ़ में आयोजित कंपनी की मीटिंग में भाग लेने गए थे। वापस आते समय प्रतापगंज बाजार के हनुमान मंदिर के पास मछलीशहर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप से आमने-सामने टक्कर हो गई l टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के सामने के भाग क्षति ग्रस्त हो गए। बाजार वासियों ने मौके पर पहुंच कर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश सिंह ने दोनों वाहनों के घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया जहाँ चिकित्सकों ने आनंद प्रकाश पांडेय को मृत घोषित कर दिया जब कि पिकप चालक की स्थित गम्भीर बनी हुई है,जानकारी होने पर मृतक के परिजन रोते विलखते थाने पहुंचे,थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क दुर्घटना में युवक की मौत पर मुकदमा दर्ज कर गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है ।आगे की कार्रवाई की जा रही हैlThe relatives of the deceased rushed to the police station crying. A case has been registered against the youth and the vehicle has been taken into custody, the police chief said. Further action is being taken