जौनपुर:मेडिकल संचालक को बदमाशों ने मारी गोली
A medical store operator was shot and injured by miscreants near Virpalpur turn in Badlapur police station area on Saturday night.
रिर्पोट: मोहम्मद राजिक शेख
UP के जौनपुर:बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के वीरपालपुर मोड़ के पास शनिवार रात एक मेडिकल स्टोर संचालक को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। एक गोली उसके हाथ में लगी। बावजूद इसके उसने हिम्मत दिखाई और खेत के रास्ते हुए घर पहुंच गया। अपराधियों ने उसका पीछा भी किया। लेकिन, गांव के लोगों को देखकर अपराधी वहां से भाग निकले।घायल मेडिकल स्टोर संचालक को रात में ही सीएचसी पहुंचाया गया। पुलिस ने रविवार को भाई की तरहरीर पर दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। खुटहन थाना क्षेत्र के जगजीवनपट्टी गांव निवासी अरविंद तिवारी(44) रामनगर बाजार में मेडिकल स्टोर चलाते हैं। प्रतिदिन की तरह बीती रात साढ़े 8 बजे वह मेडिकल स्टोर बंद कर बाइक से घर जा रहे थे।वीरपालपुर मोड़ के पास पीछे से पहुंचे बाइक सवार बदमाशों ने लक्ष्य कर गोली मार दी। गोली अरविंद के दाहिने हाथ में लगी और छर्रा पेट में भी जाकर लगा। जिससे वह बाइक लेकर गिर पड़े। हमलावर घटना के बाद फरार हो गए। इसके बाद अरविंद खेत के रास्ते घर पहुंचे, जहां परिजन देखकर दंग रह गए। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई,इनको उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया,यहां से बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया,सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक खुटहन योगेंद्र सिंह सीएचसी बदलापुर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए,घटना घनश्यामपुर पुलिस चौकी से 500 मीटर दूर समरत्थी शिक्षण संस्थान के सामने की है।रविवार को भाई आनंद तिवारी की तहरीर पर बदलापुर कोतवाली में दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसके पूर्व भी अरविंद तिवारी के साथ दिसंबर 2022 में बदमाशों ने वीरपालपुर के पास तमंचा सटा दिया था। बदलापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय ने बताया कि प्रकरण में दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।A case was registered against two unidentified persons at Badlapur police station on the complaint of brother Anand Tiwari on Sunday. Earlier, in December 2022, Arvind Tiwari was stabbed to death near Virpalpur. Inspector in-charge of Badlapur police station Avanish Kumar Rai said a case has been registered against two unidentified persons and investigations are underway.