टीबी के बीमार मरीज ने तोड़ा दम 

जबलपुर जिले के गरीब नवाज कमेटी द्वारा जिला अस्पताल में टीबी की बीमारी से पीड़ित एक मरीज के दम तोड़ दिए जाने के बाद उसके अंतिम संस्कार का पूरा जवाबदारी उठाई गई है। आपको बता दें कि बेसहारा एवं लावारिस लाशों के अंतिम संस्कार के लिए हमेशा से तत्पर रहने वाली गरीब नवाज कमेटी शहर में काफी लंबे समय से समाज सेवा का कार्य कर रही है गरीब नवाज कमेटी से इनायत अली ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास मृतक की पत्नी का फोन आया था कि वह आर्थिक रूप से काफी कमजोर है और उनके पति का जिला अस्पताल विक्टोरिया में देहांत हो गया है सूचना मिलते ही गरीब नवाज कमेटी अपने सदस्यों के साथ पहुंची और मृतक के अंतिम संस्कार की तैयारी करवाई इस दौरान मृतक की पत्नी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पति मुन्ना सोंधिया टीवी रोग से पीड़ित थे जो की धीरे-धीरे ठीक हो रहे थे लेकिन अचानक की उन्होंने खाना पीना बंद कर दिया था उनके उपचार के लिए उन्हें विक्टोरिया अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई बहरहाल गरीब नवाज कमेटी द्वारा हिंदू रीति रिवाज से मृतक का अंतिम संस्कार कराया जा रहा है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button