पुरानी बुराई के चलते बड़े भाई पर छोटे भाई ने किया तलवार से प्राणघातक हमला,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Due to old evil, younger brother killed his elder brother with a sword, police arrested the accused

जबलपुर के पनागर थानांतर्गत निभौरा गाँव में बीती रात पुरानी बुराई के चलते बड़े भाई के ऊपर छोटे भाई ने तलवार से प्राणघातक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।जहा घायल को मेडिकल अस्प्ताल में भर्ती किया गया है।जिसकी हालात नाजुक बनी हुई हैं।जहा मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया की निभौरा में बीती रात विवाद करते हुए छोटे भाई राजेन्द्र कोरी ने अपने बड़े भाई राजकुमार कोरी के ऊपर तलवार से हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया थाना प्रभारी पनागर अजय सिंह ने बताया कि। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार करते हुए घायल को मेडिकल अस्प्ताल में भर्ती करवाते हुए आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button