युवक की पाना मारकर निर्मम हत्या, वारदात सिसीटीवी में कैद,आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

A young man was brutally murdered by hitting him with a stick, the incident was captured on CCTV, the accused was arrested by the police

जबलपुर के अधारताल थानांतर्गत जवाहर नगर श्रीराम चौक में किराने की दुकान के सामने बैठे 40 वर्षीय युवक की लोहे के पाने से तबातोड़ हमला कर हत्या कर दी गई।बताया जा रहा है की कंधीलाल रजक अपने दोस्त के साथ चाय पीकर लौट रहा था इस दौरान वह किराने के दुकान के सामने बैठकर मोबाइल चलाने लगा।वही पास में ही खड़े राजू ठाकुर नामक व्यक्ति ने अचानक लोहे का पाना उठाकर कंधीलाल रजक के ऊपर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।वही गंभीर अवस्था मे युवक को अस्प्ताल में भर्ती किया गया जहा इलाज के दौरान कंधी लाल रजक की मौत हो गई।वही घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।जिसमे साफ देखा जा सकता है की मृतक बैठा हुआ है वही अचानक आरोपी के द्वारा पाने से हमला किया गया। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा की जानकारी देते हुए बताया कि मामले में पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।जहा आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है की किन कारणों के चलते उसने हत्या जैसे संगीन अपराध को अंजाम दिया।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button