रिटायर्ड पुलिस उपाधीक्षक की इलाज दौरान मृत्यु

Retired Deputy Superintendent of Police died during treatment

लालगंज ( आजमगढ़ ) स्थानीय तहसील के सिधौना गांव निवासी लक्ष्मीकान्त सिंह रिटायर्ड पुलिस उपाधीक्षक काफी समय से बीमार थे जिनका इलाज सरसुन्दर लाल चिकित्सालय वाराणसी मे चल रहा था जिनकी इलाज के दौरान बीएचयू मे मृत्यु हो गयी। अन्तिम संस्कार उनके बडे पौत्र राममनोहर सिंह ने किया। उनके बडे पुत्र अशोक कुमार सिंह के बताया कि तेरहवी का कार्यक्रम पैत्रिक निवास स्थान सिधौना से सम्पन्न होगा । मृत्यु की सूचना मिलने पर क्षेत्रवासी व रिश्तेदारो ने घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया ।

Related Articles

Back to top button