निगम के शासकीय ठेकेदार कमिश्नर आफिस के सामने बैठे धरने पर भुगतान न होंने की वजह से भुगतान

The government contractors of the corporation sat on a dharna in front of the commissioner's office due to non-payment

जबलपुर के नगर निगम में शाशकीय ठेकेदारों के भुगतान न होने के चलते आक्रोशित ठेकेदारों ने नगर निगम कमिश्नर कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए धरना दे दिया।जहा ठेकेदारों ने बताया की दीपावली के समय नगर निगम के द्वारा काम का महज 25 प्रतिशत भुगतान किया था।जबकि कई बार आयुक्त नगर निगम से सभी ठेकेदारों ने पूर्ण भुगतान दिए जाने की मांग की इस पर सिर्फ आयुक्त नगर निगम ने पूर्ण भुगतान किए जाने का आश्वाशन दिया।लेकिन आज दिनांक तक उनका पूरा भुगतान नही किया गया।जिससे ठेकेदारों को आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है ।वही ठेकेदारों ने धरने पर बैठकर मांग की है की जल्द से जल्द उनका पूरा भुगतान किया जाए।ऐसे में कोई भी ठेकेदार काम नही करेगा।

बाइट–पंकज अग्रवाल

बाइट पशु गौतम

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button