बरेला ब्रिज के पास अनियंत्रित होकर पलटा पिकअप वाहन,27 लोग हुए घायल,3 की हालत नाजुक एक व्यक्ति की मौत
A pickup vehicle lost control and overturned near Barela Bridge, 27 people were injured, 3 in critical condition and one person died
Jabalpur: तिलवारा के ऐंठा से बरेला शादी पक्की करने पिकअप वहान में जा रहे 30 लोग हादसे का शिकार हो गए।जहा बरेला ब्रिज के पास पिकअप वाहन की अचानक स्टेरिंग फेल हो जाने से पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर नाले में घुस गया।जिसमें बैठे हुए लोगो मे चीखपुकार मच गई।वही करीब 25 लोग घायल हो गए।जिन्हें मेडिकल अस्प्ताल में भर्ती करवाया गया है।वही 3 लोगो की हालत नाजुक बताई जा रही है। 70 वर्षीय व्यक्ति रामेश्वर ठाकुर की मौत हो गई सूचना पर पहुचीं पुलिस के द्वारा हादसे की जांच की जा रही है।वही पिकअप में सवार धर्मेंद्र ने बताया की वह लोग ऐंठा से बरेला शादी पक्की करने जा रहे थे।जिसमें 20 महिलाएं बच्चे और पुरुष थे।जहा बरेला ब्रिज के पास पिकअप की स्टेरिंग फेल हो गई।जिससे हादसा हो गया।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट