शारदा पीठाधीश्वर ने किया कुंदन कृत श्री मैहर देवी चालीसा का लोकार्पण

आजमगढ। माँ शारदा शक्तिपीठ मैहरधाम के पीठाधीश्वर दाऊ सरकार श्री पवन पांडेय ने सुप्रसिद्ध कवि पं. सुभाष चन्द्र तिवारी कुंदन द्वारा रचित ’श्री मैहर देवी चालीसा’ का लोकार्पण किया। नगर के निकट बयासी स्थित निजी मैरेज लान में आयोजित कार्यक्रम में दाऊ सरकार ने कहा कि माँ की कृपा से ही लेखन कार्य होता है , कुंदन जी ने माँ की प्रेरणा से श्री मैहर देवी चालीसा की रचना की है, उन्होंने रचनाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं सराहनीय लेखन के लिए कुंदन जी को बधाई देते हुए कहा कि चालीसा के प्रतिदिन पाठ से जीवन की अनेक बाधाएं दूर होंगी और कल्याण होगा।

रचनाकार पं. सुभाष चन्द तिवारी कुंदन ने लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सृष्टि और जीवन का मूल आधार शक्ति हैं ।मां शारदा शक्तिपीठ मैहर के सम्बन्ध में यह मान्यता है कि मैहर में सती का हार गिरा था। इस कारण सती दाह प्रसंग को आधार बनाकर इसकी रचना की गई है। उन्होंने बताया कि देवी के अनन्य भक्त ब्रह्मलीन सिद्धसंत देवीप्रसाद को चालीसा समर्पित है। कार्यक्रम संयोजक रवि कुमार श्रीवास्तव ने लोगों का स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा नेता अखिलेश मिश्र ‘गुड्डू ‘ , संजय सिंह, गौरव पांडेय, राजन विश्वकर्मा, राकेश श्रीवास्तव, सुभाष यादव, मधु मौसी, अनुराग श्रीवास्तव, रजनी कांत तिवारी, मनोज जायसवाल, अनिल अस्थाना, अखिलेश गुप्ता, नवीन पांडेय, शिशु सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button