आजमगढ़ :सेवा सुरक्षा वे सुशासन पर की गयी गोष्ठी
Conference on service security and good governance

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज ( आजमगढ ) विकास खण्ड लालगंज परिसर स्थित सभागार मे सेवा सुरक्षा व सुशासन पर केन्द्र सरकार के दस वर्ष व राज्य सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर सेवा सुरक्षा व सुशासन पर विकास खण्ड स्तरीय गोष्ठी व प्रदर्शनी आयोजित की गयी। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा पूर्व राज्यमंत्री व राष्ट्रीय कार्य कारिणी सदस्य ने व कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कृष्णमुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के 08 साल का कार्य स्वर्णिम काल रहा । विकासखंड से पेंशन योजना , प्रधानमंत्री आवास योजना , हर घर नल योजना , . सामूहिक विवाह के माध्यम से गरीब लड़कियो के खाते मे इक्यावन हजार रुपया आता था। वह एक अप्रैल 2025 से शादी के लिए मुख्यमंत्री जी द्वारा एक लाख रुपए कर दिया गया है। प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड के माध्यम से गरीब परिवार को सरकार द्वारा बड़ी सहायता दी जा रही है । भाजपा सरकार ने पहली बार गरीबों के बारे में सोचा गया है । पहले की सरकार में आवासों का बंदरबांट था । आधे आधे दाम पर आवास मिलते थे । लेकिन भाजपा सरकार में आवास का पूरा पैसा गरीबों के खाते में आता है । मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने का काम किया । परीक्षा से पहले परीक्षा पर चर्चा हमारे प्रधानमंत्री जी करते हैं । हर परिवार को मुफ्त बिजली कनेक्शन , गरीब परिवार को छत दिया । कार्यक्रम को जयशंकर सिंह जिलाध्यक्षविश्व हिंदू परिषदआजमगढ़ , अभिषेक सिंह बाबी भाजपा जिलामहामंत्री , ओमप्रकाश सिंह पूर्व प्रधानाचार्य , आलोक कुमार बीडीओ लालगंज सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया । प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत12 लाभार्थियों को व पांच स्वीकृत शौचालय के लाभार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया । इस अवसर पर ओपी सिंह , अजय जायसवाल , मनोज कुमार सिंह , राहुल सिंह , कृष्णचन्द माथुर , कमलेश सिंह पूर्व मण्डल अध्यक्ष , अवनीश राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन रजनीकान्त त्रिपाठी ने किया।



