विश्वकर्मा मौहल्ले में खुली शराब दुकान का विरोध,मौके पर पहुँचे भजापा नेताओ ने की तालाबंदी,प्रशासनिक अधिकारी मौके पर
Protest against the liquor shop opened in Vishwakarma Mohalla, BJP leaders reached the spot and blocked it, administrative officials were present on the spot
जबलपुर के रांझी थाना अंतर्गत गांधी चौक विश्वकर्मा मौहल्ले में स्थांतरित कर शराब दुकान खोले जाने से आक्रोशित मौहल्ले के लोगो ने शराब दुकान के समाने विरोध प्रदर्शन करते हुए शराब दुकान को बंद किये जाने की मांग की।वही सूचना पर भाजपा पार्षद दामोदर सोनी,स्थानीय पार्षद सावित्री शाह ,मंडल अध्यक्ष पुष्पराज सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुँचे जहा स्थानीय जनता के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते हुए शराब दुकान में तालाबंदी की गई।इस दौरान मौके पर एसडीएम रांझी पहुँचे जिन्हें ज्ञापन सौपते हुए शराब दुकान को स्थांतरित कर अन्य जगह ले जाने की मांग की गई।
वही मंडल अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा की बस्ती वालो ने विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी से शिकायत कर बताया था की उनकी बस्ती के बीच शराब दुकान खोल दी गई है।वही शिकायत पर विधायक के निर्देशन पर जब जांच की गई तो रहवासी इलाके में दुकान खुली पाई गई सिथ ही कुछ दूरी पर बच्चो का स्कूल में संचालित हो रहा था।जिसको देखते हुए भाजपा की स्थानीय पार्षद सावित्री शाह,भाजपा पार्षद दामोदर सोनी व समस्त कार्यकर्तओं ने शराब दुकान में तालाबंदी कर दुकान अन्य जगह ले जाने की एसडीएम से मांग की।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट