यादव संघ मुंबई अध्यक्ष अजय यादव के करखाने पर संगीतमय सुंदरकांड व महाप्रसाद का आयोजन

Musical Sunderkand and Mahaprasad organized at the factory of Yadav Sangh Mumbai President Ajay Yadav

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-यादव संघ मुंबई के अध्यक्ष उद्योगपति अजय यादव की बिन्दु साइजिंग पर गत वर्ष की भांति भव्य सुन्‍दर कांड पाठ का संगीतमय कार्यक्रम गणेश पंडित महाराज की उपस्थिति में उनके अनुयाई अशोक झा भजन मंडली द्वारा संपन्न किया गया । बतादें कि श्री श्री गंगा पडित महाराज एक सिद्ध महापुरुषों में गिने जाने वालों में एक थे । वर्षों पहले श्री क्षेत्र नासिक में समाधि लेने के बाद उनकी समाधि स्थल की गद्दी उनके सुपुत्र श्री गणेश पंडित महाराज को विरासत में मिली । समाधि स्थल पर हर वर्ष पालकी यात्रा निकाली जाती है जहाँ हजारों की संख्या में उनके मानने वालों की भारी भीड़ रहती है । इस सुंदरकांड पाठ का संगीतमय कार्यक्रम में श्री गणेश पंडित महाराज‌ की उपस्थिति में उनके सानिध्य में भजन कर्ता अशोक झा मंडली द्वारा सुंदरकांड के साथ बीच बीच में भजन प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों द्वारा तालियां बजाकर भक्ति रस का खूब आनंद उठाया । अजय यादव व उनके परिजनों द्वारा आरती , हवन के साथ महाप्रसाद का लाभ लोगों ने उठाया । इस कार्यक्रम में उद्योगपति मुनिराज यादव , सत्यप्रकाश यादव (एस पी मामा) , अजय यादव , वेदांत यादव , विजय यादव , प्रभु यादव , डा. संजय यादव , प्रभाकर यादव (गुड्डू) , धर्मराज यादव , डा. एम एल यादव , डा. आदित्य यादव , डा.बृजेश यादव, धर्मेश अग्रवाल , योगेश पुण्यार्थी , पियूष मालानी , रमेश मालानी , जयेश पंडित , राजेन्‍द्र यादव , राम अचल यादव , रामचंद्र यादव , संतोष यादव , ओमप्रकाश यादव (गोले यादव) जितेन्द्र यादव , विनोद यादव , आचार्य सूरजपाल यादव , चंद्रभान यादव आदि समेत सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button