आजमगढ़:ट्रक ने पीआरबी गाड़ी को मारी टक्कर, चालक समेत तीन पुलिसकर्मी घायल
Azamgarh: Truck hits PRB vehicle, three policemen including driver injured
रिपोर्ट:राजेंद्र प्रसाद
बिंद्राबाज़ार/आजमगढ़:गंभीरपुर थाना क्षेत्र के लहबरिया आंगन ढाबा के सामने बुधवार की रात लगभग 12:00 बजे पीआरबी UP 32 DG 1028 को पीछे से एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे गाड़ी में बैठे चालक मनीष तिवारी 35 वर्ष पुत्र मनोज तिवारी निवासी रानी की सराय व दों अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए ,सूचना पर पहुची थानां गंभीरपुर के थानाध्यक्ष व अन्य पुलिश कर्मियी व स्थानिय ग्रामीणों की मदद से घायल पुलिस कर्मियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले गए जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने चालक मनीष तिवारी को और अन्य को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, थाना अध्यक्ष बसंत लाल ने बताया कि सूचना मिली पहुंचा और ट्रक को टोल प्लाजा पर पकड़ लिया गया।