सभी के समस्याओं का कराया जाएगा समाधान: सर्वेश
जनता दल (यूनाइटेड) के जिला कार्यालय में आयोजित किया गया जनसुनवाई कार्यक्रम
भदोही। जनता दल (यूनाइटेड) के असनाव गांव में स्थित जिला कार्यालय में रविवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर काफी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे।
इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष सर्वेश राय ने लोगों की समस्याओं को सुना और उन समस्याओं का समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जो भी समस्या जनसुनवाई के दौरान प्राप्त हुई है। उन समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी। श्री राय ने कहा कि एनडीए सरकार द्वारा आमजनता के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने और गरीबों, किसानों, मजदूरों को लाभान्वित करने के लिए तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। सरकार की सभी योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी जनता दल (यूनाइटेड) के हर एक कार्यकर्ता की है। पार्टी के जिला महासचिव व कार्यालय प्रभारी शीबू खां ने कहा कि पार्टी कार्यालय में प्रतिदिन जनसुनवाई होगी। जिसकी जो भी समस्याएं हैं। वह कार्यालय में आकर अवगत करा सकते हैं। सभी के समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।
इस मौके पर संतोष पांडेय, शेष सिंह, चंद्रशेखर यादव, वीरेंद्र कुमार यादव, सूरज कुमार, राकेश सिंह एडवोकेट, महेश कुमार यादव, दामोदर यादव व विनय शुक्ला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।