भ्रष्टाचार के विरोध में छात्र नेताओं ने महाविद्यालय के गेट में दिया धरना
Student leaders staged a sit-in protest at the college gate against corruption

जबलपुर के नाना जी देशमुख पशु चिकित्सा एवं महाविद्यालय में महाकौशल लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन दर्ज कराते हुए महाविद्यालय में दिव्यांग भर्ती में लगे भ्रष्टाचार के आरोप की जांच किए जाने की मांग को बुलंद किया इस दौरान प्रदर्शन कार्यों द्वारा विश्वविद्यालय कुलसचिव को ज्ञापन भी सोपा गया। प्रदर्शन की विस्तार जानकारी देते हुए अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने बताया कि विशेष भर्ती अभियान के तहत दिव्यांग भर्ती में चयनित भर्ती मे निष्पक्ष चयन नहीं हुआ हैं जिसकी शिकायत हमे प्राप्त हुई थी, जिसको लेकर हमने 24 /6/25 को ज्ञापन देकर जांच करने की मांग की गई थी पर आज पूरा एक सप्ताह बीत गया हैं पर कोई जांच नहीं हुई हैंl जिसमें चतुर्थ श्रेणी जैसे छोटे पद के लिए श्रवण बाधित अभ्यर्थी जिनका चयन किया गया है, उनमे कुछ अभ्यर्थी चयनित सूची में पहले अपात्र थे फिर पात्र हो गए , और मेरिट सूची में भी चयनित हो गए, यही से इस विशेष भर्ती मे चयन संदेह के घेरे मे आती हैं क्युकी इसमें कुल 497 फॉर्म जमा हुए और कुछ पात्र हुए और कुछ अपात्र हुए , फिर इंटरव्यू और मेरिट के आधार मे चयनित किया गया इस पूरी प्रक्रिया मे भ्रष्टाचार और पक्षपात होनी की शिकायत प्राप्त हुई हैं, इसके अलावा हमे यह भी शिकायत प्राप्त हुई हैं की इस चयन समिति मे एक ऐसे अधिकारी थे जिनकी स्वंय की भर्ती माननीय हाई कोर्ट द्वारा रद्द करने की बावजूद उनको चयन समिति मे सदस्य बनाया गया जो की एक बड़ा प्रश्नचिन्ह है । इस भर्ती मे समस्त अभ्यर्थियों के चयन प्रक्रिया की जांच पांच बिंदु मे होनी की मांग की गई हैं यदि मांग पूरी नहीं होती तो एसोसिएशन उग्र आन्दोलन करेगा।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



