महापौर गुरुकुल उन विद्यार्थियों के लिए एक वरदान साबित हो रहा है जो महंगी फीस चुका पाने में असमर्थ होते हैं लेकिन योग्यता से परिपूर्ण होते हैं
Mayor Gurukul is being run by the Mayor of Jabalpur district as a part of a free education campaign for the meritorious students of the city. The most special thing about this is that in a very short time, this Mayor Gurukul is making headlines in the city and surrounding areas as well as in the state capital.

जबलपुर जिले के महापौर द्वारा शहर के मेधावी छात्रों के लिए एक निशुल्क शिक्षा अभियान के तहत महापौर गुरुकुल का संचालन किया जा रहा है इसकी सबसे खास बात यह है कि बेहद कम समय में यह महापौर गुरुकुल शहर और आसपास के क्षेत्र से होता हुआ प्रदेश की राजधानी में भी सुर्खियां बटोर रहा है। महापौर द्वारा संचालित शिक्षण संस्थान में किसी भी तरह के शासकीय शुल्क का सहारा नहीं लिया जाता बल्कि यह पूर्णत निजी धन से संचालित किया जाता है इसकी एक खास बात और यह भी है कि यहां न केवल बच्चों को उच्च और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है बल्कि महापौर खुद एक मार्गदर्शक की भूमिका अदा करते हुए समय-समय पर न केवल उनका उत्साह वर्धन करते हैं बल्कि उनके दिमाग में आने वाले सारे सवालों का जवाब आमने-सामने बैठकर देते हैं यही कारण है कि यहां पढ़ने वाले बच्चे अन्य शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चों की अपेक्षाकृत लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं पिछले सत्र में महापौर जगत बहादुर सिंह अनु द्वारा बच्चों के अंदर प्रतिस्पर्धा भावना जागृत करने के उद्देश्य से यह घोषणा की गई थी कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को निशुल्क हवाई यात्रा कराई जाएगी जिसके चलते बीते सत्र में इससे पहले भी 10 से अधिक छात्र हवाई यात्रा कर चुके हैं वहीं इस वर्ष भी 17 बच्चों को अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण निशुल्क हवाई यात्रा का लाभ मिल सकेगा। महापौर गुरुकुल उन विद्यार्थियों के लिए एक वरदान साबित हो रहा है जो महंगी फीस चुका पाने में असमर्थ होते हैं लेकिन योग्यता से परिपूर्ण होते हैं जबलपुर महापौर की दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि महापौर गुरुकुल को लेकर अब बच्चों के अंदर एक दूसरे से बेहतर प्रदर्शन करने की एक होड़ सी लग गई है। लगातार बुलंदियों को छूता हुआ महापौर गुरुकुल अपने नवीन सत्र का शुभारंभ करने जा रहा है इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए महापौर जगत बहादुर सिंह अनु ने बताया कि यहां पर बच्चों को शिक्षक मार्गदर्शन के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी पारंगत बनाते हैं ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके नए सत्र की शुरुआत के साथ हम प्रार्थना करते हैं कि शहर का कोई भी बच्चा पैसों के अभाव के चलते शिक्षा से विहीन ना हो सके।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



