देवरिया:ट्रक के तहखाने से करीब 10 लाख का शराब पुलिस ने किया बरामद

Police recovered liquor worth around 10 lakhs from the basement of the truck

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
देवरिया।

मेहरौना चेक पोस्ट पार के बिहार के श्रीकरपुर चेक पोस्ट के मुख्य मार्ग पर सरया गांव के समीप सोमवार की सुबह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी किया. इस दौरान पुलिस ने ट्रक के तहखाना से भारी मात्रा में शराब बरामद किया. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि श्रीकरपुर चेकपोस्ट के रास्ते तस्करो द्वारा शराब लाया जा रहा है. इस सूचना के बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर जांच शुरू किया। जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. जहां 10 चक्के वाले ट्रक के अंदर से 193 कार्टून (1667 लीटर) अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. जिसकी कीमत बाजार में 10 लाख रुपए लगाई गई है. इस टीम में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, एसआई गणेश चौहान, रौशन कुमार, एएसआई पंकज कुमार और जिला पुलिस के कर्मी मौजूद थे. थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपीयों की पहचान समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र के बिशनपुर बटुआ गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार और भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के जुआफर गांव निवासी उपेंद्र कुमार हैं. उन्होंने बताया कि इस कांड में संलिप्त अन्य आरोपियों के खिलाफ भी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि शराब के विरुद्ध इस तरह के अभियान चलाते रहेंगे. थानाअध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि शराब की डिलीवरी मुजफ्फरपुर जिले में करनी थी. उनका कहना था कि इसमें अन्य आरोपियों की संलिप्तता और उनके पहचान के लिए भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस इनमें शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button