74 हजार का इनामी आरोपी को पकड़ने में जबलपुर पुलिस को मिली सफ़लता
जबलपुर मध्यप्रदेश
जबलपुर:74 हजार के फरार इनामी आरोपी को क्राइम ब्रांच एवं पाटन थाना पुलिस को पकड़ने में एक बड़ी सफलता मिली है आपको बता दे की करोड़ों रुपए के धन घोटाले में फरार मुख्य आरोपी दिलीप किरार को क्राइम ब्रांच एवं पाटन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से गिरफ्तार किया एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि दिलीप किरार के ऊपर थाना पाटन कुंडम मझौली कटंगी गोसलपुर भेड़ाघाट पनागर बेलखेड़ा बरेला गोरा बाजार जबलपुर के सभी थानों में धोखाधड़ी के प्रकरण में फरार आरोपी दिलीप किरार की गिरफ्तारी पर 74000 का इनाम घोषित था जिसे जबलपुर क्राइम ब्रांच एवं पाटन पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर सफलता हासिल की,
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट