आजमगढ़:शांतिपूर्ण माहौल में निकला मोहर्रम के दशवी का जुलूस!!

Azamgarh, azamgarh,Muharram's Dashami procession took place in a peaceful atmosphere!!

रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव

अतरौलिया/आजमगढ़।। मोहर्रम के दशवी का जुलूस अतरौलिया नगर क्षेत्र के स्थानीय कस्बे के अलावा मदियापर कोयलसा भैरो पुर दरगाह, में शांतिपूर्ण माहौल में निकला!इस दौरान बनाए गए ताजिए को अतरौलिया बाजार के जामा मस्जिद बब्बर चौक रामबरन चौक गोला चित्र गोविंद तिराहा सदर बाजार रामबरन चौक क्षेत्र में भ्रमण कराया गया!सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे!नगर के अधिशासी अधिकारी विनय शंकर अवस्थी की ओर से सफाई व्यवस्था का पूरा ख्याल रखा गया था!रविवार की सुबह छ: बजे तक के निर्धारित कार्यक्रम में अतरौलिया थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र, के अगुवाई की पुलिस टीम हर तरफ चौकन्नी रहकर सतर्कता पूर्वक भ्रमण करती रही! तथा ताजिया मार्ग में के रास्तों पर निगरानी करते रहे,नगरीय क्षेत्र की तरह ही आस-पास के ग्रामीण इलाकों में भी मोहर्रम के ताजिया का जुलूस निकाला गया!अकीदत के साथ निकाले गए जुलूस में जगह-जगह मर्सिया भी पड़ी गयी!जुलूस के आगे युवक समूह में ढोल ताशे बजाते रहे! इस मौके पर मुख्य रूप से ताज मोहम्मद शफी मोहम्मद मोहम्मद सीनू दोस्त मोहम्मद मुस्ताक अहमद सुल्तान अहमद वकील अहमद सहित आदि लोग थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button