Azamgarh:विद्युत विभाग के निजीकरण, प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर/पेयरिंग, बेरोज़गारी और खेती किसानी के मुद्दे पर आज़मगढ़ में हुई बैठक
A meeting was held in Azamgarh on the issues of privatization of electricity department, merger/pairing of primary schools, unemployment and farming

चौपाल, नुक्कड़ सभा, पदयात्रा और सम्मेलन करने की बनी योजना
रिपोर्टर रोशन लाल
आज़मगढ़,
विद्युत विभाग के निजीकरण, प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर/पेयरिंग के मुद्दों को लेकर किसान संगठन और सामाजिक राजनैतिक संगठनों की बैठक हुई।
वक्ताओं ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों और विद्युत विभाग के निजीकरण का सवाल उनमें काम कर रहे कर्मचारियों का सवाल नहीं बल्कि देश की जनता का सवाल है। विद्यालयों का मर्जर/पेयरिंग करके शिक्षा के अधिकार कानून की खुलेआम सरकार धज्जियां उड़ा रही है। देश के किसानों की ज़मीन विकास के नाम पर लेकर कॉरपोरेट को देने की साजिश बेनकाब हो चुकी है। निजीकरण के बाद कंपनियां मनमाने तरीके से बिल के नाम पर वसूली करेंगी। देश के करोड़ों नौजवान जो सरकारी नौकरियों के लिए सड़कों पर घूम रहे हैं वह इस साजिश पर चुप नही रहेंगे।
आज़मगढ़ में ज़िला स्तरीय सम्मेलन करने की योजना बनाते हुए सभी तहसील और ब्लॉक में पंचायत की योजना बनाई गई। गांवों में चौपाल, बाजारों में नुक्कड़ सभा और घर-घर अभियान चलाया जाएगा।
बैठक में गरीबी बेरोजगारी मुक्त भारत अभियान के आलोक सिंह, किसान नेता राजीव यादव, साहित्यकार सत्यम प्रजापति, एनएपीएम से राज शेखर, पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव, भाकपा माले से ओम प्रकाश सिंह, विनोद सिंह, राजनाथ यादव कवि, भारत रक्षा दल के हरिकेश श्रीवास्तव, आम आदमी पार्टी के राजेश यादव, किसान एकता समिति से महेंद्र यादव, सोशलिस्ट किसान सभा के नंदलाल यादव, श्याम सुंदर मौर्या, हीरालाल यादव, अवधेश यादव, अरुण, कर्मवीर यादव, शायर मयकश आजमी, एडवोकेट अशोक राय, जिला पंचायत सदस्य पप्पू कुमार यादव, डॉ. अजय गौतम, श्यामजीत यादव, मंतराज यादव, चंद्रशेखर, रमाकांत यादव, सत्यम विश्वकर्मा, पंकज यादव आदि मौजूद रहे।



