पुलिस मुठभेड़ में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
देवरिया। थाना रुद्रपुर क्षेत्र के फतेहपुर गांव में हुए हत्या कांड के एक और वांछित अभियुक्त को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त कमरुद्दीन उर्फ तालीबान पुत्र रमजान, निवासी पटखौली, थाना सुरौली के खिलाफ थाना रुद्रपुर में मु.अ.सं. 243/2025 के तहत धारा 103(1), 191(2), 191(3), 61(2) एवं 3(5) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत है।
यह मामला 28 जून को सामने आया था, जब ग्राम फतेहपुर स्थित डी.डी.एम. पब्लिक स्कूल के बरामदे में धनंजय पाल पुत्र शंकर पाल का शव मिला था। मृतक की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन में गठित विशेष टीमों—स्वाट, सर्विलांस, डॉग स्क्वॉड एवं फॉरेंसिक यूनिट—की सतत प्रयासों के फलस्वरूप अब तक तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके है इससे पूर्व मृत्युंजय पाल व अमन निषाद, निवासी फतेहपुर, को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। पुलिस शेष दो फरार अभियुक्तों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।